¡Sorpréndeme!

Zomato पर Muslim Delivery Boy से खाना नहीं लेने वालों को तमाचा | Pandit Amit Shukl | Deepinder Goyal

2019-07-31 5 Dailymotion

ऑनलाइन फूड वेबसाइट जोमेटो पर पंडित अमित शुक्ल नाम के एक शख्स ने खाना ऑर्डर किया और जब उन्हें मैसेज के जरिए पता चला कि एक मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय उनका खाना लेकर आ रहा है तो उन्होंने जोमेटो से डिलीवरी ब्वॉय बदलने को कहा। जोमेटो ने जब इससे इनकार कर दिया तो अमित शुक्ल ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया और जोमेटो से रिफंड देने की मांग की। जोमेटो कंपनी ने रिफंड देने से भी इनकार कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ही विवाद शुरू हो गया।
इस खबर को दिखाने का उद्देश्य ही यह है कि हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। हम नफरत फैलाने की बजाय समाज में अच्छा संदेश देने की कोशिश करें।